सर्द रंग चेहरे का अच्छा नहीं लगता
पास रहकर भी दूर रहना अच्छा नहीं लगता ।
आप सियासतकार है आपका रुतबा ही है बेमिसाल
आप मिटटी की बात मत कीजिये अच्छा नहीं लगता ।
आपकी एक बयां से किसी का दिल दुखता होगा
हर बात पे सियासत मत कीजिये अच्छा नहीं लगता ।
आज मेरा दुश्मन हुआ पर कल तक वो दोस्त था मेरा
उसके हर राज का खुलासा कर दूँ अच्छा नहीं लगता ।
चलो ठीक ही हुआ किसी कसती को किनारा तो मिला
शायद मेरा नाम उनके हथेली पे अच्छा नही लगता ।
मै कातिल भी हू और तेरा गुन्हेगार भी
बेवजह उसे बदनाम मत किजीये अच्छा नही लगता।
मै देख कर आया हु इस शहर की ऊँची इमारते
अब जब उस बस्ती से गुजरता हूँ तो अच्छा नहीं लगता ।
मेरी बहने नहीं हैं इसलिए शायद
यह त्यौहार राखी का मुझे अच्छा नहीं लगता ।
पास रहकर भी दूर रहना अच्छा नहीं लगता ।
आप सियासतकार है आपका रुतबा ही है बेमिसाल
आप मिटटी की बात मत कीजिये अच्छा नहीं लगता ।
आपकी एक बयां से किसी का दिल दुखता होगा
हर बात पे सियासत मत कीजिये अच्छा नहीं लगता ।
आज मेरा दुश्मन हुआ पर कल तक वो दोस्त था मेरा
उसके हर राज का खुलासा कर दूँ अच्छा नहीं लगता ।
चलो ठीक ही हुआ किसी कसती को किनारा तो मिला
शायद मेरा नाम उनके हथेली पे अच्छा नही लगता ।
मै कातिल भी हू और तेरा गुन्हेगार भी
बेवजह उसे बदनाम मत किजीये अच्छा नही लगता।
मै देख कर आया हु इस शहर की ऊँची इमारते
अब जब उस बस्ती से गुजरता हूँ तो अच्छा नहीं लगता ।
मेरी बहने नहीं हैं इसलिए शायद
यह त्यौहार राखी का मुझे अच्छा नहीं लगता ।
No comments:
Post a Comment